लखनऊ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ शाखा की नई अध्यक्ष विनीता मित्तल बन गयीं हैं (Dr Vinita Mittal became president of Lucknow IMA). लंबे अर्से बाद लखनऊ आईएमए में डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व बतौर अध्यक्ष महिला डॉक्टर करेंगी. चुनाव अधिकारी डॉ जेडी रावत के नेतृत्व में वर्ष 2023 -24 के शाखा की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ. डॉ.विनीता मित्तल के साथ 15 चिकित्सक कार्यकारिणी सदस्य चुने गये हैं. अध्यक्ष पद पर तीन कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में 20 दावेदार थे.
लखनऊ IMA की अध्यक्ष बनीं डॉ. विनीता मित्तल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ शाखा की नई अध्यक्ष विनीता मित्तल (Dr Vinita Mittal became president of Lucknow IMA) को चुना गया गया है.
तीनों दावेदारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी, लेकिन शाम 7 बजे शुरू हुई मतों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हुई और अध्यक्ष पद पर डॉ.विनीता मित्तल काबिज हुई. वोटों की गिनती के बाद साल 2023-24 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई. चुनाव अधिकारी डॉ.जेडी रावत आगामी वर्ष 2022-23 के लिए अध्यक्ष चुने जा चुके हैं.
कार्यकारिणी सदस्य:
डॉ.अमित अग्रवाल, डॉ.अनंत शील चौधरी, डॉ.अनीता सिंह, डॉ.अर्चिका गुप्ता, डॉ.आशुतोष कुमार शर्मा, डॉ.दर्शन बजाज, डॉ.मोना, डॉ.आरबी सिंह, डॉ.राकेश कुमार दीक्षित, डॉ.रितु सक्सेना, डॉ.साश्वत सक्सेना, डॉ.संजय श्रीवास्तव, डॉ.श्वेता श्रीवास्तव, डॉ.सुमित रूंगटा, डॉ.सुमित सेठ को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है.
ये भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी लाश
TAGGED:
लखनऊ IMA की अध्यक्ष