लखनऊ: फर्रुखाबाद के कायमगंज से डॉ. सुरभि ने 15 दिनों के भीतर तीन राजनैतिक दल बदल लिए. तीसरे दल से उनको तत्काल टिकट भी मिल गया. डॉ. सुरभि ने सबसे पहले सपा छोड़ी और भाजपा की सदस्यता ली. अब उन्होंने भाजपा छोड़कर भाजपा के ही सहयोगी अपना दल का दामन थाम लिया. अपना दल ने उन्हें टिकट भी दे दिया.
इस तरह से सहयोगी दल में डॉ. सुरभि के शामिल होने को भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इसके तहत कुर्मी बाहुल्य सीट पर भाजपा अपने विधायक का टिकट इस तर्क पर बदल रही है कि यह सीट समझौते में चली गई है ताकि भाजपा के भीतर नाराजगी के चलते भितरघात न हो.
ये भी पढ़ेंः सपा से टिकट पाने वाले विनयशंकर तिवारी समेत ये विधायक हैं यूपी के धनबली...पढ़िए पूरी खबर
अपना दल ने गुरुवार को तीन टिकट दिए. इनमें से एक टिकट फर्रुखाबाद की कायमगंज सीट का भी है. कायमगंज सीट पर डॉ सुरभि को अपना दल ने उम्मीदवार बनाया है. वह 15 दिनों पहले सपा से भाजपा में आई थीं और गुरुवार को उन्होंने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के सामने अपना दल की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: सपा की सूची में बाहुबलियों की एंट्री, जानिए कौन हैं?
इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने ट्विटर पर लिखा कि फर्रुखाबाद ज़िले के कायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रही डॉक्टर सुरभि ने अपना दल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है.
पूर्ण विश्वास है कि वह पार्टी की विचारधारा एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को मज़बूत करेंगी. इसी के तत्काल बाद अपना दल ने टिकट का ऐलान कर दिया. हालांकि इस मामले में भाजपा और अपना दल ने खुलकर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप