लखनऊ: अमेरिका से आए डॉ. सोवाईमान सिंह किसान आंदोलन के मंच पर जैसे पहुंचे यहां का माहौल बदल गया. यहां पर इससे पहले गीत देहाती भाषा में भाषण हो रहे थे. हिंदी, हरियाणवी, पंजाबी में नेता बोल रहे थे. सरदार सोवाई मानसिंह ने यहां किसानों को अंग्रेजी में संबोधित किया. उन्होंने पहले अपनी बात अंग्रेजी में कही. इसके बाद में वे कुछ देर के लिए टूटी-फूटी हिंदी में भी बोले. मानसिंह ने किसानों से अपील की कि वे तीनों किसान कानूनों को जरूर पढ़ें. ताकि आगे अगर कभी कोई ऐसा कानून बने तो उनको इसकी जानकारी हो और भी आंदोलन कर सकें.
गौरतलब है कि लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा की अधिकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. जहां राकेश टिकैत भी अपनी बात करेंगे. इसके अलावा पूरे प्रदेश से हजारों किसान यहां जमे रहे और जमकर मोदी सरकार और योगी सरकार पर निशाने साधे गए.
उन्होंने कहा कि आज जो किसान आंदोलन के लिए लड़े हैं. उनका नाम आगे इतिहास में लिखा जाएगा. उनका जिक्र किताबों में होगा. इसलिए अब हमको केवल अपनी चिंता करनी चाहिए. देश की बात करनी चाहिए. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट नहीं देना है. बात केवल देश की होनी चाहिए. सिंह के अंग्रेजी में दिए गए भाषण को लोगों ने खूब सराहा.