लखनऊ : हाल ही में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की वीसी बनाई गईं प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद इन दिनों उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी लॉबी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कई अन्य को सुपरसीड करते हुए उनको केजीएमयू का वीसी बनाया गया है. इसके साथ ही लोहिया इंस्टिट्यूट का भी निदेशक बनाया गया है. माना जा रहा है कि अपने राजभवन कनेक्शन के दम पर वे लगातार मजबूत हो रही हैं. जिसको लेकर अफसरों में असंतोष भी है. हाल ही में डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सों की भर्ती को लेकर भी सोनिया नित्यानंद को गड़बड़ियों का आरोप झेलना पड़ा था. स्पष्ट कहा जा रहा है कि नर्सों की भर्ती परीक्षा के दौरान जमकर नकल की गई. जिस एजेंसी को इस एग्जाम को कराने के लिए रखा गया था उसने मनमानी की और शहीदों को भर्ती मिल गई. इसके बावजूद सोनिया नित्यानंद का बाल भी बांका नहीं हो सका.
लोहिया संस्थान की निदेशक के साथ प्रो. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की नई कुलपति बनाई गईं. प्रो. सरोज चूड़ामणि के बाद केजीएमयू की बागडोर संभालने वाली प्रो. सोनिया नित्यानंद दूसरी महिला कुलपति हैं. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनके नाम पर मुहर लगा दी. उन्होंने नौ अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया. प्रो. सोनिया का कार्यकाल तीन साल का है. वह केजीएमयू के निवर्तमान कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी का स्थान ले चुकी हैं.