लखनऊ:डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr. Shakuntala Misra National Rehabilitation University) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बीए पाठ्यक्रम की खाली सीट्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो रही है. यह काउंसलिंग प्रक्रिया 18 अगस्त तक चलेगी. विश्वविद्यालय ने इसके लिए मेरिट सूची जारी कर दी है. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर नई मेरिट सूची देख सकते हैं. इस सूची में चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए 18 अगस्त तक विश्वविद्यालय पहुंच सकते हैं.
प्रवेश प्रभारी डॉ. ममता यादव की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि दूसरी मेरिट में शामिल सभी छात्रों को काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक ए के दूसरे तल पर बने कमरा नंबर 237 में सुबह 10:30 से 3:00 तक पहुंचना होगा.
यह दस्तावेज लेकर छात्रों को पहुंचना होगा:विश्वविद्यालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार काउंसलिंग के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र की फोटो कॉपी, चार फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र, निवास और जाति प्रमाण पत्र की मूल एवं फोटोकॉपी, हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र व प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी सहित जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा. वहीं सामान्य ओबीसी एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए बीए का शुल्क 4905 रुपये और दिव्यांगों के लिए 3605 रुपये निर्धारित है.
नेशनल कॉलेज में पीजी की खाली सीटों के लिए आज से शुरू होंगे प्रवेश:राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज में शामिल नेशनल पीजी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट की 11 विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है. बीते दिनों डिग्री कॉलेज में समाप्त हुई काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद पोस्टग्रेजुएट की 560 सीटों के सापेक्ष 319 सीटों पर बच्चों ने प्रवेश लिया था. प्रवेश के बाद कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट की 241 सिम खाली रह गईं. इन सीटों को बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रशासन 16 अगस्त से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर रहा है.
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिन छात्रों के प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है. वह दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर इन विषयों में काउंसलिंग कर सकते हैं. कॉलेज में मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, एमएससी केमेस्ट्री, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए इकोनॉमिक्स, एमए इंग्लिश, एमए/ एमएससी एंथ्रोपॉलजी, एमए ज्योग्राफी, एमवाक बैंकिंग स्टॉक एंड इंश्योरेंस, एमवाक सॉफ्टवेयर एंड ई-गवर्नेंस और एमकॉम विषयों में सीटें अब भी खाली हैं.
पंडित दीनदयाल कॉलेज में 25 अगस्त तक होंगे प्रवेश: राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला पीजी कॉलेज में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए अब 16 से 25 अगस्त तक आवेदन दिए जाएंगे. कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट विषय में अभी कई सीटें खाली हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि एमए समाजशास्त्र, एमए मध्यकालीन इतिहास में 60-60 सीट्स, एमए होम साइंस में 20 सीट, एमए इंग्लिश में 50 सीट और एमएससी केमिस्ट्री में 30 सीट्स निर्धारित हैं. इनमें स्नातक के मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- यूपी में मौसम में बदलाव, मानसून की अटखेली से किसानों की चिंता बढ़ी