लखनऊ: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पनुर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University) में बुधवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नई शिक्षा नीति-2020 के अनूरूप नये कोर्स शुरू करने की मंजूरी प्रदान की गई. कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए बैठक में इंजिनियरिंग में ऑनर्स कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी गई. तो वहीं बीकॉम में बैकिंग प्रैक्टिकस इन इंडिया नाम से पेपर और पाठ्यक्रम (B Com and Engineering new courses) सहमति मिल गई है.
इसके अलावा प्रबंधशास्त्र विभाग में 3 नये पाठ्यक्रम भी जोड़ने पर एकेडमिक काउंसिल ने अपनी सहमति दी है. ये सभी कोर्स व पाठ्यक्रम में प्रवेश अगले सत्र 2024-25 में लिए जाएंगे. बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय सहित सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के अध्यक्ष एवं विद्या परिषद के सदस्य उपस्थित रहे.
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो यशवंत वीरोदय ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल ने मौके पर दसवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. दसवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता के लिए राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय कुलपति आनंदी बेन पटेल का नाम पर मुहर लगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात, सूरत डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री कनुभाई हसमुखभाई टेलर मौजूद रहेंगे.
वहीं, छात्रों की शिकायत निवारण के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियम 2023 लागू किए जाने के विचार विमर्श के लिए सभी संकायाध्यक्ष की समिति बनाने पर सहमति बनी. बता दें कि दीक्षांत समारोह में कुल 1622 स्टूडेंट्स को उपाधियों से विभूषित किया जाएगा जबकि, कुल 112 मेधावियों को 142 पदकों से अलंकृत किया जाएगा.
इंजिनियरिंग में बढ़ेंगी 120 सीटें:एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंजिनियरिंग विभाग के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग कोर्स में 60-60 सीटों के दो नये पाठ्यक्रम शुरू होंगे. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इन पाठ्यक्रमों को जोड़ा जा रहा है. दोनों ही पाठ्यक्र नई शिक्षा नीति 2020 व मॉडल करिकुलम के अनुसार होंगे.