उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएमयू: बीकॉम और इंजिनियरिंग से जुड़े नये पाठ्यक्रम होंगे शुरू, बढ़ेंगी सीटें - बीकॉम और इंजिनियरिंग से जुड़ेंगे नये पाठ्यक्रम

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पनुर्वास विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुधवार को हुई. इसमें नये कोर्स शुरू करने की मंजूरी प्रदान की गई.

बीकॉम और इंजिनियरिंग से जुड़ेंगे नये पाठ्यक्रम
Smu डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पनुर्वास विश्वविद्यालय Shakuntala Misra National Rehabilitation University शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय बीकॉम और इंजिनियरिंग से जुड़ेंगे नये पाठ्यक्रम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 12:43 PM IST

लखनऊ: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पनुर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University) में बुधवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नई शिक्षा नीति-2020 के अनूरूप नये कोर्स शुरू करने की मंजूरी प्रदान की गई. कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए बैठक में इंजिनियरिंग में ऑनर्स कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी गई. तो वहीं बीकॉम में बैकिंग प्रैक्टिकस इन इंडिया नाम से पेपर और पाठ्यक्रम (B Com and Engineering new courses) सहमति मिल गई है.

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पनुर्वास विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक

इसके अलावा प्रबंधशास्त्र विभाग में 3 नये पाठ्यक्रम भी जोड़ने पर एकेडमिक काउंसिल ने अपनी सहमति दी है. ये सभी कोर्स व पाठ्यक्रम में प्रवेश अगले सत्र 2024-25 में लिए जाएंगे. बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय सहित सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के अध्यक्ष एवं विद्या परिषद के सदस्य उपस्थित रहे.


विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो यशवंत वीरोदय ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल ने मौके पर दसवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. दसवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता के लिए राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय कुलपति आनंदी बेन पटेल का नाम पर मुहर लगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात, सूरत डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री कनुभाई हसमुखभाई टेलर मौजूद रहेंगे.

बीकॉम और इंजिनियरिंग से जुड़ेंगे नये पाठ्यक्रम

वहीं, छात्रों की शिकायत निवारण के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियम 2023 लागू किए जाने के विचार विमर्श के लिए सभी संकायाध्यक्ष की समिति बनाने पर सहमति बनी. बता दें कि दीक्षांत समारोह में कुल 1622 स्टूडेंट्स को उपाधियों से विभूषित किया जाएगा जबकि, कुल 112 मेधावियों को 142 पदकों से अलंकृत किया जाएगा.


इंजिनियरिंग में बढ़ेंगी 120 सीटें:एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंजिनियरिंग विभाग के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग कोर्स में 60-60 सीटों के दो नये पाठ्यक्रम शुरू होंगे. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इन पाठ्यक्रमों को जोड़ा जा रहा है. दोनों ही पाठ्यक्र नई शिक्षा नीति 2020 व मॉडल करिकुलम के अनुसार होंगे.

ये कोर्स जुड़ेंगे:

  • कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा साइंस - 60 सीट
  • कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग विद डाटा साइंस एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट - 60 सीट

प्रबंधशास्त्र में शुरू होंगे 3 नये पाठ्यक्रम:प्रबंधशास्त्र विभाग में विद्या काउंसिल की ओर से वर्तमान सत्र में तीन नये पाठ्यक्रम शुरू होने थे. देरी होने के चलते अब यह पाठ्यक्रम अगले सत्र से जोड़े जाएंगे. बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में एमबीएम पाठ्यक्रम और नये पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम पर चर्चा हुई और कोर्स में अगले वर्ष से दाखिले को मंजूरी मिली है. कोर्स में सीटों को लेकर काउंसिल ने अभी अपनी सहमति नहीं दी है.

ये कोर्स होंगे शुरू:

  • एमबीए - एडिशनल इलेक्टिव/स्पेशलाइजेशन -
  • पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इन्वेस्टमेंट एंड वेल्थ मैनेजमेंट
  • एमजीटी 305 (समर ट्रेनिंग प्रोजेक्ट एंड कॉम्प्रेहेन्सिव वायवा) और एमजीटी 403 (रिसर्च प्रोजेक्ट कॉम्प्रेहेन्सिव वायवा)
  • बीकॉम में जुड़ेगा नया पाठ्यक्रम
  • बीकॉम में बैंकिंग प्रैक्टिस इन इंडिया नाम का पेपर जोड़ा जाएगा. जबकि, पाठ्यक्रम के रूप में पीएचडी कोर्स वर्क के रूप में इसे मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किये जाने पर सहमति बनी.

ये भी पढ़ें- रूस से गायब हुआ भारतीय मर्चेंट नेवी कर्मचारी, बेबस मां-पत्नी ने मांगी पीएम मोदी से मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details