लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति के आधार पर वरिष्ठ सहायक के 31 पद के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार और भारत सरकार में सेवारत अर्ह अभ्यर्थी 25 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
लखनऊ: शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद के लिए मांगे गए आवेदन पत्र - लखनऊ समाचार
यूपी की राजधानी में स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति के आधार पर वरिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती होनी है. इसके संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी.
ऑनलाइन आवेदन नहीं किए जाएंगे स्वीकार
कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि इन 31 पदों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dsmru.up.nic.in से डाउनलोड किए गए निर्धारित आवेदन पत्र पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
28 जनवरी को होगा साक्षात्कार
उन्होंने बताया किइच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय को 25 जनवरी तक शाम 5:00 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं. वरिष्ठ सहायक के उक्त पदों पर साक्षात्कार 28 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.