उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितकला शिरोमणि अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए डाॅ. संजीव किशोर - छठवें अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 2021

लखनऊ में छठवें अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 2021 के अवसर पर नटरांजली थियेटर आर्ट्स,आगरा की ओर से डॉ. संजीव किशोर को ललितकला शिरोमणि अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2021 से नवाजा गया है. डॉ. संजीव किशोर पिछले दो दशक से देश के चर्चित व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित कलाकार है.

ललितकला शिरोमणि अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए डाॅ. संजीव किशोर
ललितकला शिरोमणि अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए डाॅ. संजीव किशोर

By

Published : Mar 6, 2021, 5:37 AM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को छठे अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 2021 के उपलक्ष्य में नटरांजली थियेटर आर्ट्स द्वारा आगरा (भारत) में डाॅ. संजीव किशोर को ललित कला सिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 2021 से नवाजा गया है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि डाॅ. संजीव किशोर गौतम राजपूत पिछले दो दशक से भारत के चर्चित एवं अनेको राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित कलाकार है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में संकायाध्यक्ष/प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर चुके है.

22 वर्ष की आयु में ही प्राप्त कर लिए थे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
डाॅ. संजीव पिछले 20 वर्षो से विभिन्न विश्वविद्यालयों में (आगरा विश्वविद्यालय, काशी हिन्दु विश्वविद्यालय) में कला शिक्षा देते रहे हैं. डाॅ संजीव किशोर गौतम राजपूत एक प्रायोगिक कलाकार है, जिन्होंने 22 वर्ष की आयु में ही दो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर लिए थे. 2019 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, मानव संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली, 2000 में गढ़ी रिसर्च ग्रांट, ललित कला अकादमी, नई दिल्ली, तथा 2004 में इन्लैक्स फैलोशिप सहित कई प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति प्राप्त की है. देश के अनेको सरकारी एवं गैर सरकारी कला संस्थनों द्वारा सम्मानित किए जा चुके है.

इसे भी पढ़ें-7 मार्च को लखनऊ नगर निगम आयोजित करेगा महिला सदन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details