उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के डॉ संजय कपूर बने ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के नए अध्यक्ष - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर को ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) के चुनावों में नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष पीआर वेंकटराम राजू को हराया है.

यूपी के डॉ संजय कपूर बने ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के नए अध्यक्ष
यूपी के डॉ संजय कपूर बने ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के नए अध्यक्ष

By

Published : Jan 5, 2021, 12:56 AM IST

लखनऊ: यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर को ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) के चुनावों में नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. मद्रास हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी के.कन्नन की देख-रेख में चेन्नई में हुए इन चुनावों में डॉ संजय कपूर ने निवर्तमान अध्यक्ष पीआर वेंकटराम राजू को हराया है.

किसे कितने मिले वोट
डॉ संजय कपूर को 33, जबकि पीआर वेंकटराम राजू को 31 विकेट मिले. इसी के साथ वर्तमान सचिव भारत सिंह चौहान दोबारा सचिव चुन लिए गए. उन्होंने 35 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रविंद्र डोंगरे को 29 वोट मिले. अन्य पदों पर अनंता डीपी, भावेश पटेल, विपनेश भारद्वाज, अजय अजमेरा, पीसी लाललिंथांगा, इंजीनियर नियापुंग कोनला उपाध्यक्ष चुने गए.

इसी के साथ कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा चुने गए. इसके साथ संयुक्त सचिव के पद पर राजेश आर, महेंद्र धकल, अतुल कुमार, मुगाहो अवोमी, दिलजीत खन्ना, अतनु लाहिर संयुक्त सचिव चुने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details