लखनऊ:प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने रविवार को नॉन कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से औषधि विभाग में रजिस्टर्ड 8 ट्रेडरों के साथ बैठक की. बैठक में नॉन कोविड हॉस्पिटलों को सुचारू रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कार्ययोजना बनाई गई.
प्रशासन को भेजा गया प्रस्ताव
डॉक्टर जैकब ने बताया कि प्रस्तावित नॉन कोविड हॉस्पिटलों की लिस्ट और ट्रेडर्स की लिस्ट को जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है. ट्रेडर्स को क्षेत्रवार नॉन कोविड हॉस्पिटल आवंटित करने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द अस्पतालों को आवंटित करके ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई जा सके.
क्षेत्रवार आवंटित होंगे अस्पताल
कार्ययोजना के अनुसार जनपद के 8 ट्रेडर्स को क्षेत्रवार नॉन कोविड अस्पताल आवंटित कर दिए जाएंगे. ये 8 ट्रेडर्स आवंटित नॉन कोविड हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन की उपलब्धता कराएंगे. डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि इन 8 ट्रेडर्स को प्लांट से निर्धारित कोटा (जो कि प्रत्येक ट्रेडर) को आवंटित हॉस्पिटलों की मांग के अनुसार तय किया जाएगा.