लखनऊ: कोरोना संक्रमण झेल रहे लोगों की मदद के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक अनूठी मुहिम शुरू की है. छात्रों की ओर से कोविड रिलीफ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसके तहत छात्रों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. दावा है कि, इस हेल्पलाइन से ऑक्सीजन सिलेंडर, सप्लायर,प्लाज्मा डोनर से लेकर अस्पताल तक की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
विश्वविद्यालय के लीगल एड सेल की ओर से इसकी शुरुआत की गई है. इस अभियान से जुड़े राजेश बताते हैं कि इस मुहिम का उद्देश्य देशभर में कोरोना से लड़ रहे लोगों को मदद पहुंचाना है. अभी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में संस्थान के छात्र इसमें सहयोग कर रहे हैं.