लखनऊ:राजधानी में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को जल्द ही एक और परिसर मिलेगा. इसके लिए शहीद पथ पर भूमि चयनित कर ली गई है. जिसके लिए शासन ने बजट आवंटित कर दिया है और कार्य भी प्रारंभ हो गया है.
मातृ शिशु कल्याण केंद्र अब लोहिया संस्थान का हिस्सा शहीद पथ पर स्थित मातृ शिशु रेफरल सेंटर अब डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का हिस्सा बन गया है. इसी के बगल संस्थान ने अपना एक और परिषद बनाने के लिए जमीन ली है. जिस पर अनौपचारिक रूप से कार्य प्रारंभ हो गया है. इस परिसर में शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं की भी व्यवस्था की जा रही है. यह परिसर संस्थान का सबसे आधुनिकतम परिसर होगा.
आधुनिकतम होंगी सेवाएं
लोहिया संस्थान को मिलेगा एक और परिसर, कार्य प्रारंभ - lucknow news
राजधानी में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को जल्द ही एक और परिसर मिलेगा. इसके लिए शहीद पथ पर भूमि चयनित कर ली गई है.
डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि संस्थान की सेवाओं को अत्याधुनिक स्वरूप देने के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है. इसके लिए सैफई मेडिकल कॉलेज के पूर्व कुलपति की अध्यक्षता में गठित 3 सदस्य समिति के अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलने वाली है. इस समिति में विवेकानंद पॉलीक्लिनिक मेदांता हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया था. समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट मिलते ही इस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. प्रयास किया जा रहा है कि लोहिया संस्थान में निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे संस्थानों की समान सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जा सकें.