लखनऊ:अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल ने निर्देश दिए है कि उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को उद्यमी दिवस (entrepreneurs day) का आयोजन किया जाये. इस दिन 'उद्यम सारथी' ('Udyam sarthi') ऐप पर सभी जिलों के जिला उद्योग अधिकारी वर्चुअल जुड़े रहें. इसके साथ ही प्रमुख बैंकों के अधिकारियों को उद्यम सारथी ऐप से कनेक्ट किया जाय, ताकि उद्यमियों की समस्याओं और जिज्ञासाओं को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित हो सके.
डॉ. सहगल सोमवार को निर्यात प्रोत्साहन भवन में उद्यम सारथी ऐप की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उद्यम सारथी अप्लीकेशन पर एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) के लिए प्रत्येक सप्ताह वेबिनार किया जाय और ई-मार्केट प्लेस से लिंक किया जाय.
उन्होंने कहा कि 'उद्यम सारथी' ऐप को 50,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. वर्तमान में इस पर 100 से अधिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट उपलब्ध है. इसकी संख्या को और बढ़ायें.
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी 75 जिलों के उद्यमियों को इस ऐप से जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाय. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उद्यमिता को बढ़ावा देने और उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस ऐप को शुरू किया गया है.
इसे भी पढ़ेः'उद्यम सारथी' ऐप के बारे में हस्तशिल्पियों को दी जाए जानकारी: डॉ. नवनीत सहगल