लखनऊ :किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ में इस वर्ष एमबीबीएस की छात्रा डॉ मेहविश अहमद ने प्रतिष्ठित हीवेट मेडल सहित 13 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 2 बुक प्राइज जीतकर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर अपना नाम लिखाया है. बीडीएस में डॉ गुंजन मेहता ने 8 गोल्ड मेडल, 2 सर्टीफिकेट तथा 1 कैश प्राइज हासिल कर टॉप किया है. एमबीबीएस में दूसरे स्थान पर डॉ दीपक बंसल ने 6 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल तथा एक सर्टीफिकेट हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर डॉ अदिति चंद्रा को एक गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. इसके अतिरिक्त डेंटल में दूसरे स्थान पर रहने वाली बीडीएस की डॉ नेहा रानी को 2 गोल्ड, चार सिल्वर तथा बेस्ट डेंटल इंटर्न डॉ प्रदीप जयाना को गोल्ड मेडल मिला है.
केजीएमयू के ब्राउन हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलपति ले.ज.डॉ बिपिन पुरी और उनके साथ शामिल अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के आने की संभावना है, हालांकि अभी उनके आने की सहमति नहीं प्राप्त हुई है. उनके अतिरिक्त कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी समारोह में शामिल होंगी. डॉ पुरी ने बताया कि दीक्षांत समारोह आगामी 23 दिसंबर को केजीएमयू के अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में जिन्हें सम्मानित किया जाएगा उनमें यूजी टॉपर्स की सूची में 41 छात्र-छात्राएं और एक फैकल्टी शामिल हैं. मेडल पाने वाले वालों में 23 छात्राएं और 18 छात्र हैं इस प्रकार 56 प्रतिशत छात्राएं और 44 प्रतिशत छात्र टापर्स बने हैं. टॉपर फैकल्टी प्रो एसके दास रहे हैं. जिन्होंने डॉ केबी भाटिया गोल्ड मेडल हासिल किया है.