लखनऊ: राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पेपर लीक की घटनाओं के बीच अब एक नई खबर सामने से आ रही है. मंगलवार को केजीएमयू के कुलपति द्वारा प्रो वाइस चांसलर के पद पर डॉक्टर मधुमति गोयल को नियुक्त किया गया है. डॉक्टर मधुमति गोयल वर्तमान में पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर हैं.
लखनऊ: KGMU की प्रो वाइस चांसलर बनीं डॉ. मधुमति गोयल - doctor madhumati goyal
राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रो वाईस चांसलर के पद पर डॉक्टर मधुमति गोयल को नियुक्त किया गया है. डॉक्टर मधुमति गोयल वर्तमान में पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी.
तत्काल प्रभाव से प्रो वाइस चांसलर का पद ग्रहण करने का आदेश कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट द्वारा मिला है. डॉक्टर मधुमति गोयल से बातचीत में उन्होंने कहा है कि आदेश होने के बाद पद प्राप्त हो गया है. वे जल्द ही इस आदेश का पालन करेंगी.