उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलितों का खलनायक है आजम खान, जमीन हड़ंप कर बनवाया जौहर विश्वविद्यालय: डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा आजम खान दलितों के खलनायक और दलित विरोधी हैं, उन्होंने विश्वविद्यालय बनवाने में लोगों की जमीन हड़प ली थी.

दलितों का खलनायक है आजम खान.

By

Published : Sep 5, 2019, 8:53 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने आजम खान को दलितों का खलनायक कहा. उन्होंने कहा कि आजम खान दलित विरोधी हैं, उन्होंने जौहर विश्वविद्यालय बनवाने में वाल्मीकि समाज के लोगों की जमीनों को हड़प लिया था.

आजम खान नेता नहीं, खलनायक हैं
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा समाजवादी पार्टी को आजम खान के बचाव में नहीं उतरना चाहिए, बल्कि पार्टी में शामिल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. आजम खान देश के नेता नहीं हो सकते, वह एक खलनायक हैं.
पूरा देश जानता है आजम खान कैसे हैं
अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा पूरा देश को लोकसभा चुनाव में उनके बयान सुनकर जानकारी हो गई कि वह कैसे हैं, वह नितांत बदजुबान व्यक्ति हैं. वह महिला विरोधी हैं, दलित विरोधी हैं. बाबा साहब अंबेडकर को उन्होंने भूमाफिया कहा है, इसलिए उन्हें नेता या नायक कहना समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी भूल है.


जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसने दी जमीन
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा समाजवादी पार्टी का कहना है कि आजम खान ने भीख मांग कर जौहर विश्वविद्यालय बनवाया है, तो वह बताएं कि आजम खान ने किस से भीख मांगी, उन्हें भीख किसने दी. समाजवादी पार्टी को आजम का बचाव करने के लिए भीख देने वालों के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-
समाजवादी कर रही है, अंबेडकर को अपमानित करने वाले का बचाव
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा समाजवादी पार्टी दलितों के भगवान अंबेडकर को अपमानित करने वाले का बचाव कर रही है. आजम खान ने ही मान्यवर कांशी राम जी उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ का नाम बदलकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी यूनिवर्सिटी करवाया था. समाजवादी पार्टी की सरकार में दलितों के खिलाफ इस तरह के कई फैसले लेने का काम आजम खान ने ही किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details