लखनऊ :इसी साल जून महीने में भाजपा से राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे निधन हो गया था. इसके बाद सीट खाली हो गई है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट से कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी नेता डॉ. कुमार विश्वास को राज्यसभा भेज सकती है. पांच सितंबर को नामांकन किया जा सकता है. जबकि कुछ अन्य नाम भी राज्यसभा के लिए चल रहे हैं. हालांकि इनमें सबसे आगे कुमार विश्वास का ही नाम आने के कयास हैं.
3 साल का कार्यकाल है बाकी :भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रहे हरिद्वार दुबे का निधन हो गया था. इसके बाद से भाजपा की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है. 3 साल तक इस सीट पर कार्यकाल बाकी है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी में कई नाम पर विचार किया जा रहा है. भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसमें सबसे आगे कुमार विश्वास का नाम चल रहा है. पार्टी उनको राज्यसभा भेज सकती है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी से दो अन्य ब्राह्मण नाम पर भी विचार किया जा रहा है. बृज बहादुर भी लंबे समय से भाजपा में सक्रिय रहे हैं. उनको भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. इसके अलावा लखनऊ में भाजपा की राजनीति से जुड़े रहे और वर्तमान में प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई को भी राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चा तेजी से चल रही है.