मथुरा: इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार देर रात मथुरा जेल से डॉ. कफील खान को रिहा कर दिया गया है. उन्हें इस साल जनवरी में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. डॉ. कफील ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दिसंबर 2019 में एएमयू में कथित भड़काऊ भाषण दिया था. रिहा होने के बाद देर रात 11:30 बजे वह जिला कारागार से निकलने के बाद अपने समर्थकों के साथ मथुरा से राजस्थान के लिए रवाना हुए. CAA को लेकर भड़काऊ भाषण देने और रासुका कार्रवाई में वह पिछले आठ महीने से जिला कारागार में बंद थे. इस मौके पर कफील खान ने कहा कि प्रदेश की एसटीएफ पुलिस का धन्यवाद देता हूं, जिसने मुंबई से गिरफ्तार करने के बाद मेरा एनकाउंटर नहीं किया.
बता दें कि 12 दिसंबर 2019 को डॉक्टर कफील खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ भाषण दिया था. इसके बाद अलीगढ़ में बवाल हुआ था. उसके बाद से डॉक्टर कफील खान मौके से फरार हो गए. अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज करने के बाद उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने मुंबई से डॉक्टर कफील खान को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अलीगढ़ जिला कारागार लाया गया जहां से बाद में मथुरा जिला कारागार शिफ्ट किया गया. 13 फरवरी 2020 को डॉ. कफील खान के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई थी. वह पिछले 8 महीने से मथुरा जिला कारागार में बंद थे.