लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शुक्रवार को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किए गए हैं. विपक्ष की ओर से उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया. उनके निर्वाचन का सर्टिफिकेट शुक्रवार की दोपहर विधानसभा में प्रदान किया गया. इस मौके पर डॉ. दिनेश शर्मा के समर्थकों ने उनके आवास पर जश्न मनाया. बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह, महापौर सुषमा खरकवाल के अलावा भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम यहां मौजूद रहा.
राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर डॉ. दिनेश शर्मा को समर्थकों ने बधाई दी डॉ. दिनेश शर्मा को राज्यसभा का उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी ने चुना था. हरद्वार दुबे की जगह डॉ. दिनेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था. डॉ. दिनेश शर्मा का बतौर राज्यसभा सदस्य अगले 3 साल तक कार्यकाल रहेगा. डॉ. शर्मा के खिलाफ कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया गया था. इसलिए शुक्रवार की दोपहर उनको जीत का प्रमाण पत्र विधानसभा में दे दिया गया. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने यह प्रमाण पत्र उनको दिया.
लखनऊ के दो बार महापौर रहे डॉ. दिनेश शर्मा 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सदस्यता के प्रभारी भी रहे. जब वे भाजपा के सदस्यता प्रभारी थे तब पार्टी ने सबसे अधिक सदस्यता का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. तब भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया था.
डॉ दिनेश शर्मा अब राज्यसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके राज्यसभा जाने से उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद की एक सीट रिक्त हुई है. जिसका कार्यकाल जनवरी 2027 तक है. डॉ दिनेश शर्मा के लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित आवास पर उनके राज्यसभा सदस्य निर्वाचन होने पर समारोह मनाया गया. इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. भारी उमस के बावजूद अपने प्रिय नेता को लोगों ने बधाई दी और डॉ. दिनेश शर्मा के साथ सेल्फी ली.
ये भी पढ़ेंः पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बोले, लालू यादव के यहां गठबंधन के बड़े नेता के लिए बना है मटन-चिकन