उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद हटाए गए लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला - up latest news

लोहिया संस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
लोहिया संस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

By

Published : May 28, 2020, 7:28 PM IST

Updated : May 28, 2020, 10:10 PM IST

19:20 May 28

राजधानी लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉ. देवाशीष शुक्ला को सीएमएस पद से हटा दिया गया है. डॉ. देवाशीष शुक्ला को हटाए जाने के बाद नए सीएमएस के तौर पर प्रो. राजन भटनागर को तैनाती मिली है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में औचक दौरे के बाद वहां कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए जा रहे हैं. दौरे के बाद लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में तैनात सीएमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला को पद से हटा दिया गया है. वहीं एग्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार के तौर पर डॉ. नितिन अशोक जॉन को तैनात किया गया है. 

राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में सीएमएस के तौर पर तैनात डॉ. देवाशीष शुक्ला पर सीएम के दौरे के बाद गाज गिरी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोहिया संस्थान में कई गड़बड़ियां पाई थीं, उस पर फटकार भी लगाई थी.

भरपाई के तौर पर आरएमएल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ. देवाशीष शुक्ला को पद से हटा दिया. इसके अलावा लोहिया संस्थान में एग्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार का पद बनाया गया, जिसकी जिम्मेदारी डॉ. नितिन अशोक जॉन को दी गई है.

डॉ. देवाशीष शुक्ला को हटाए जाने के बाद नए सीएमएस के तौर पर प्रो. राजन भटनागर को तैनाती मिली है. बताया जा रहा है कि सीएम के निरीक्षण के समय सुबह 10:30 बजे भी डॉक्टर देवाशीष अस्पताल में नहीं मिले थे. इसके बाद सीएम ने प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई थी.

Last Updated : May 28, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details