उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती, पढ़िए कहां किसने क्या कहा - यूपी में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

यूपी में गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

यूपी में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
यूपी में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊ :14 अप्रैल को देश-प्रदेश में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. बाबा साहब की प्रतिमा पर लोगों ने फूल-मालाएं चढ़ाकर उन्हें याद किया और उनके सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली.

बाराबंकी में बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
बाराबंकी नगरपालिका हाल में गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी ने एक गोष्ठी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को आम जन तक पहुंचाना था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल हुए.

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही

कार्यक्रम में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बाबा साहब प्रारंभ से ही जाति प्रथा के विरोधी थे. वह शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अगुवाही करते रहे. मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में चल रही केंद्र और प्रदेश सरकार बाबा साहब के सपनो को पूरा करने में लगी है.

गोंडा में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

बाबा साहब की जयंती के कार्यक्रम में आज यूपी कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा गोंडा पहुंचे. कार्यक्रम में मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि देश व्यक्ति से नहीं, वल्कि संविधान से चलता है. कार्यक्रम में मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और जनपद के तमाम बीजेपी विधायक व कार्यकर्ता शामिल रहे.

गोंडा में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

आजमगढ़ में RSS में धूमधान से मनाई बाबा साहब की जयंती
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) ने गुरुवार को आजमगढ़ में धूमधाम से डॉ. भीमराव जयंती का आयोजन किया. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया. इस दौरान आरएसएस के जिला संचालक कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि अखंड भारत का जो सपना था, वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारत प्रगति की राह पर है, पूरे विश्व का जनमानस इसकी तरफ देख रहा है. भारतीय संस्कृति की हर तरफ जय जयकार हो रही है. यह देश के लिए निश्चित रूप से शुभ संकेत है.

आजमगढ़ में RSS में धूमधान से मनाई बाबा साहब की जयंती

बाबा साहब की जयंती पर बीजेपी ने आयोजित की सामाजिक समरसता दिवस विचार संगोष्ठी
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बीजेपी ने कानपुर में सामाजिक समरसता दिवस विचार संगोष्ठी का आयोजन किया. इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मंत्री बनने के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे. कार्यक्रम में डीप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएम योगी और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब के सपने को पूरा किया है.

यूपी में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

यूपी में लोगों को फ्री राशन, मकान, शौचालय, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिला है. समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े हर शख्स को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब चाहते थे, कि देश में सभी लोग बराबरी में रहे और उनकी सरकार में ऐसा हो रहा है. पाठक ने कहा कि आज प्रदेश में सुशासन है, गुंडे-माफिया सब जेलों के अंदर हैं. अब देश-प्रदेश में कोई भी गुंडा माफिया नहीं है, कानून का राज है.

संविधान निर्माता की जयंती पर वाराणसी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर वाराणसी में नमामि गंगे की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के तहत नमामि गंगे की टीम ने राजघाट पर कुड़ा-कचरा साफ किया. साथ ही स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का लोगों से आवाहन किया. श्रमदान के बाद नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर हम संकल्प लें, कि स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करेंगे. राष्ट्र और गंगा को स्वच्छ रखने की हम सबकी हमारी जिम्मेदारी है.

संविधान निर्माता की जयंती पर वाराणसी में चलाया गया स्वच्छता अभियान

डॉ. भीमराव की जयंती पर आम आदमी पार्टी ने विपक्ष को घेरा
रामपुर जिले में आज आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में सैंकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के रामपुर जिला प्रभारी फैसल खान लाला ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने हमारा मूल संविधान बनाकर सुनहरी राह दिखाई. फैसल खान लाला ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी उसी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में देश में आज अंबेडकर जी की जयंती को संविधान रक्षा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. बाबा साहब का सपना था कि सबसे ज्यादा शिक्षा के ऊपर ध्यान दिया जाए.

तालाब के बीच में स्थापित है डॉ. भीमराव की प्रतिमा
देश भर में आज बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इसी क्रम में कानपुर में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव की जयंती मनाई. खास बात यह रही कि कानपुर के जुही बम्बुरहिया के धोबी तालाब के बीच बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित है. कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की इस प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई. कांग्रेस के पार्षद सुनील कनौजिया ने बताया कि बीते 20 सालों से वह इसी प्रकार बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करते आ रहे हैं. शासन-प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

डॉ. अबेडकर की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय कानून राज्य मंत्री
इटावा जिले में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल शामिल हुए. डॉ. अंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम इटावा क्लब में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा भारत रत्न बाबा साहेब के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

मथुरा में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, कई दिग्गजों ने की शिरकत
संविधान शिल्पी भारतरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती गुरूवार को धर्म नगरी वृंदावन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. अंबेडकर की जयंती समारोह अंबेडकर पार्क में आयोजित हुआ.

कार्यक्रम में नवनिर्मित बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि लोकसभा सदस्य सत्यदेव पचौरी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक श्रीकांत शर्मा ने किया. कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा की वृंदावन सीट से मौजूदा विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सब लोग पूज्य बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पुरे विश्व भर में मनाई जा रही है. इस दिन को समरसता दिवस के रूप में बाबा साहेब के जन्मदिन को मनाया जा रहा है.

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा
कानपुर नगर के बिल्हौर ब्लॉक में ग्रामीणों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई. ग्रामीणों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलों की वर्षा करके बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने की सपथ ली. कार्यक्रम के दौरान बिल्हौर तहसील के ग्राम ददिखा में प्रधान प्रतिनिधि अजय कटियार एवं बीडीसी अर्चना कटियार व गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा

बाबा साहब की जयंती पर दलित बस्तियों में पुलिस ने जाना हाल
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कुशीनगर जिले के सभी थानों में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर उपस्थित सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए दिए.

बाबा साहब की जयंती पर दलित बस्तियों में पुलिस ने जाना हाल

बच्चों को कॉपी, पेंसिल औक शिक्षण सामग्री भेंट कर शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक
नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नं.9, बाबा साहब देवरस नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नरकटिया खुर्द में "भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर स्मृति समारोह" का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों को अंबेडकर जी के जीवन के विविध पहलुओं से अवगत कराते हुए कॉपी, कलम, रबड़, पेंसिल, कटर इत्यादि भेंट कर डॉ. अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया.

बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी सांसद सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया
डॉ. भीमराव अंबेडक की जयंंती के मौके पर इटावा में गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया शामिल हुए. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रामशंकर ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन बाबा साहब का मूलमंत्र था. इसी मूलमंत्र पर बीजेपी की केंद्र व प्रदेश की सरकार काम कर रही है. देश में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा कर रही है. इसलिए प्रदेश में योगी 2.0 सरकार बनते ही सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 40 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई.

इसे पढे़ं- एक रुपये लीटर पेट्रोल लेने के लिए उमड़ी भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस

Last Updated : Apr 14, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details