उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू ने रद्द कीं सेमेस्टर परीक्षाएं, ये है नया सेड्यूल... - aktu semester exams canceled

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की ओर से विषम सेमेस्टर की बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

एकेटीयू ने रद्द कीं सेमेस्टर परीक्षाएं
एकेटीयू ने रद्द कीं सेमेस्टर परीक्षाएं

By

Published : Jan 24, 2022, 10:00 PM IST

लखनऊ :डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की ओर से विषम सेमेस्टर की बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार की शाम को यह फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्थितियों की समीक्षा के बाद ये परीक्षाएं कराई जा सकती हैं.

बता दें कि छात्रों की ओर से इन परीक्षाओं को स्थगित करने या ऑनलाइन कराने के लिए कई बार मांग की गई थी. विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा ने पद संभालने ही साफ कर दिया था, कि छात्रों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

एकेटीयू ने रद्द कीं सेमेस्टर परीक्षाएं

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

AKTU द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कोविड महामारी के विस्तार की दर में कमी होती है, तो शेष परीक्षाएं मार्च माह के मध्य में शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से मार्च माह के मध्य तक चलेंगी.

प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 15 मार्च के बाद
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 15 मार्च के बाद कराई जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इनकी कक्षाएं नवंबर में शुरू हुई थीं. इसिलए सिलेबस को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है.

इसे पढ़ें- यूपी के महासंग्राम के इन सेनापतियों की सोशल मीडिया पर है लंबी-चौड़ी सेना...जरा जान लीजिए किसमें कितना दम है

ABOUT THE AUTHOR

...view details