लखनऊ :डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की ओर से विषम सेमेस्टर की बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार की शाम को यह फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्थितियों की समीक्षा के बाद ये परीक्षाएं कराई जा सकती हैं.
बता दें कि छात्रों की ओर से इन परीक्षाओं को स्थगित करने या ऑनलाइन कराने के लिए कई बार मांग की गई थी. विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा ने पद संभालने ही साफ कर दिया था, कि छात्रों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.