लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने 1 सितंबर से होने वाली फाइनल इयर की परीक्षा के लिए 175 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. इसे विश्विद्यालय की बेबसाइट aktu.ac.in पर देखा जा सकता है. विश्विद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों से कहा है कि वह इससे अपने विद्यार्थियों को भी अवगत कराएं.
लखनऊ: एकेटीयू ने जारी की परीक्षा केंद्रों सूची, 1 सितंबर से होगा एग्जाम - उत्तर प्रदेश समाचार
एकेटीयू ने 1 सितंबर से होने वाली फाइनल इयर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. इसे विश्विद्यालय की बेबसाइट aktu.ac.in पर भी देखा जा सकता है.
1 सितंबर से होने वाली परीक्षा के लिए 25 केंद्र रिजर्व रखे जाएंगे
175 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि 25 केंद्र रिजर्व रखे जाएंगे. हालांकि अभी इसमें A,B,C श्रेणी का विभाजन नहीं किया गया है, जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने परीक्षा केंद्र सेल्फ सेंटर होंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने सभी कॉलेजों को सूचित करते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्रों को लेकर अगर कोई त्रुटि है तो 10 अगस्त तक विभाग की मेल आईडी पर सूचित कर सकते हैं.