लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विभिन्न विषयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के नामांकन फॉर्म अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी सत्यापित नहीं हो पाए थे. संबद्ध संस्थानों की ओर से लगातार विश्वविद्यालय सत्यापन की अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी. जिसके बाद संस्थानों की मांग को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने नामांकन फॉर्म सत्यापित करने की तिथि 12 मई तक बढ़ा दी है.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन फॉर्म सत्यापित कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल को समाप्त हो गई थी. इसके बाद भी प्रदेश के बड़ी संख्या में कॉलेजों ने प्रक्रिया पूरा नहीं की थी. ऐसे में संबद्ध संस्थानों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के बचे नामांकन फॉर्म के ऑनलाइन सत्यापन की तिथि बढ़ा दी गई है.