लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के समय एससी एसटी या ओबीसी जैसे कोटे का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को श्रेणी का लाभ तभी मिल पाएगा, जब उनके प्रमाण पत्र काउंसलिंग किस तिथि के समय वैद्य होंगे.
सिर्फ यह प्रमाण पत्र होंगे वैद्य
अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग के समय निर्धारित प्रारूप पर 31 मार्च 2021 के पश्चात निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि 1 अप्रैल 2021 के पूर्व की तिथि को जारी किए गए प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं होंगे. ओबीसी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसलिंग के समय राज्य सरकार या भारत सरकार के द्वारा अद्यतन निर्धारित प्रारूप पर निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि संवाद संस्थानों में JEE mains 2021 और UPCET 2021 के माध्यम से होने वाले सभी दलों में यह व्यवस्था लागू होगी. JEE mains 2021 के नतीजों के आधार पर प्रदेश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले होने हैं. UPCET 2021 के नतीजों के आधार पर प्रदेश भर के मैनेजमेंट, फार्मेसी, MCA, समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे.