उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

AKTU: दाखिले के समय लेना है एससी-एसटी, ओबीसी जैसे कोटे का लाभ तो इन बातों का रखें ध्यान

By

Published : Aug 18, 2021, 2:41 AM IST

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एससी-एसटी, ओबीसी जैसे कोटे का लाभ पाने के लिए वैद्य सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा.

दाखिले के समय लेना है एससी-एसटी, ओबीसी जैसे कोटे का लाभ तो इन बातों का रखें ध्यान
दाखिले के समय लेना है एससी-एसटी, ओबीसी जैसे कोटे का लाभ तो इन बातों का रखें ध्यान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के समय एससी एसटी या ओबीसी जैसे कोटे का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को श्रेणी का लाभ तभी मिल पाएगा, जब उनके प्रमाण पत्र काउंसलिंग किस तिथि के समय वैद्य होंगे.

सिर्फ यह प्रमाण पत्र होंगे वैद्य
अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग के समय निर्धारित प्रारूप पर 31 मार्च 2021 के पश्चात निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि 1 अप्रैल 2021 के पूर्व की तिथि को जारी किए गए प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं होंगे. ओबीसी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसलिंग के समय राज्य सरकार या भारत सरकार के द्वारा अद्यतन निर्धारित प्रारूप पर निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि संवाद संस्थानों में JEE mains 2021 और UPCET 2021 के माध्यम से होने वाले सभी दलों में यह व्यवस्था लागू होगी. JEE mains 2021 के नतीजों के आधार पर प्रदेश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले होने हैं. UPCET 2021 के नतीजों के आधार पर प्रदेश भर के मैनेजमेंट, फार्मेसी, MCA, समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-UP Board Exam: 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिला अंक सुधारने का मौका, इन तिथियों पर कराई जाएगी परीक्षा

5 और 6 सितंबर को होगाUPCET का आयोजन
उत्तर प्रदेश में फार्मेसी, एमटेक, बीबीए, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( UPCET) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा 5 और 6 सितंबर को होगी. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाने हैं. प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराया जा रहा है. बी.फार्मा, बीटेक (बायो टेक्नोलॉजी) और बीटेक (एजी) की प्रवेश परीक्षा 3 घंटे की होगी. अन्य विषयों की परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे निर्धारित की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details