उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीटेक और एमटेक छात्रों के लिए चार फ्री डेटा एनालिसिस कोर्स: एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय - Four Free Data Analysis Courses

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) के बीटेक और एमटेक के छात्रों को डाटा एनालिसिस के चार कोर्स निशुल्क पढ़ने का मौका (Free data analysis courses B.tech-M.tech students) मिलेगा.

Etv Bharat
Aktu डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय Dr APJ Abdul Kalam Technical University डाटा एनालिसिस के चार कोर्स निशुल्क पढ़ने का मौका free data analysis courses B tech M tech students चार फ्री डाटा एनालिसिस कोर्स Four Free Data Analysis Courses

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 10:28 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) के बीटेक और एमटेक के छात्रों को डाटा एनालिसिस के चार कोर्स निशुल्क पढ़ने का मौका (Free data analysis courses B.tech-M.tech students) मिलेगा. यह कोर्स उस की डाटा एनालिटिक्स कंपनी क्लिक द्वारा ऑनलाइन कराया जाएगा. ऑनलाइन मोड से कंपनी के एक्सपर्ट छात्रों को सबसे ज्यादा मांग वाले चार कोर्सों का ट्रेनिंग देंगे. इस ऑनलाइन कोर्स में शामिल होने के लिए छात्रों को 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

बीटेक और एमटेक छात्रों के लिए चार फ्री डेटा एनालिसिस कोर्स

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि इस समय स्वास्थ्य, उद्योग, विज्ञान सहित हर क्षेत्र में डाटा एनालिस्ट की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी डाटा एक्सपर्ट्स की काफी जरूरत है. इसी को देखते हुए बीते दिनों कंपनी और विश्वविद्यालय के बीच में एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग एमओयू साइन किया गया था.

मुफ्त हैं चारों कोर्स:कुलपति प्रोफेसर पांडे ने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से क्लिक कंपनी के साथ यह कोर्स (Four Free Data Analysis Courses) कराया जाएगा कंपनी छात्रों को बिजनेस एनालिस्ट, डाटा आर्किटेक्ट, डाटा एनालिटिक्स और डाटा लिटरेसी के कोर्स बिल्कुल मुफ्त में करायेगी. कुलपति ने बताया कि कोर्स करने के बाद छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट पाने में भी काफी आसानी होगी. उन्होंने बताया कि जो छात्र इन कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे.

एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक और एमटेक छात्रों के लिए फ्री कोर्स

उन्हें कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन मोड में यह कोर्स कराया जाएगा. इस कोर्स करने वाले छात्रों को ऑनलाइन मोड में एग्जाम देना होगा जहां से उन्हें इस कोर्स से जुड़े सर्टिफिकेट फॉर डिग्री विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया जाएगा. डीन प्रो. अरूणिमा वर्मा के अनुसार यह कोर्स छात्रों के कैरियर में काफी फायदेमंद साबित होगा, इसे ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा. कंपनी के विशेषज्ञ छात्रों को ऑनलाइन क्लास में प्रशिक्षण देंगे.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी को बार-बार डिटेल नहीं भरनी होंगी, एक बार में हर पद के लिए होगा आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details