लखनऊ: हिंदुस्तानी एकेडेमी के शिखर पुरस्कार गुरु गोरक्षनाथ सम्मान हासिल करने वाले सोनभद्र के डॉक्टर अनुज प्रताप सिंह कि 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्हें डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल के बाद नाथ पंथ साहित्य पर विशेष तौर पर कार्य करने वाले साहित्यकार के तौर पर साहित्य में पहचान मिली है. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि गुरु गोरखनाथ ने धनक जनमानस को सात्विक साधना का मार्ग दिखाया और भ्रष्टाचार मुक्त समाज का प्रारूप सबके सामने रखा.
ईटीवी से बोले डॉक्टर अनुज प्रताप सिंह
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गुरु गोरक्षनाथ सम्मान से डॉक्टर अनुज प्रताप सिंह को नवाजा है.
- सिंह ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ नाथ सिद्ध समय इतिहास की दृष्टि से आदि शंकराचार्य से रामानुजाचार्य के मध्य उनका काल स्थापित है.
- संप्रदाय की दृष्टि से वह आज से अंत तक अमर सिद्धि उनकी रचनाएं देश के अनेक भाषाओं में हैं.
- बांग्ला गुजराती राजस्थानी में उनकी रचनाएं पाई गई हैं और तमिल असमी आदि अन्य भाषाओं में उनकी रचनाओं पर अभी काम होना बाकी है.
- गोरक्षनाथ तंत्र साधना में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया.
- स्त्रियों को लेकर कुत्सित भावनाएं थीं, ऐसे में गुरु गोरक्षनाथ में नारी जगत को मां मानकर अहिंसा का मार्ग दिखाया.
- मूल तत्वों के आधार पर गुरु गोरक्षनाथ ने लंबे समय तक भारतीय समाज का नेतृत्व किया.
- डॉक्टर अनुज प्रताप सिंह की अब तक 10 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं.