लखनऊ: हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल की जूनियर डॉ. अनीता गुप्ता ने नॉर्मल डिलीवरी पर एक रिसर्च थीसिस बनाई. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी कराने से बच रही हैं. पहले महिलाएं सिजेरियन कराने से बचती थी, लेकिन अब अस्पताल आकर प्रसूता खुद सिजेरियन विधि से डिलीवरी के लिए कहती हैं. डॉ. अनीता बताती हैं कि रिसर्च के बेस पर डॉक्टर थीसिस तैयार करते हैं. मैंने अपनी थीसिस में इस टॉपिक को इसलिए लिया, ताकि इसके प्रति लोग जागरूक हो सकें. नॉर्मल डिलीवरी के लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान रोजाना कसरत और व्यायाम करना चाहिए, ताकि नॉर्मल डिलीवरी के समय बच्चे का सिर घूमने न पाए.
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेशन होने पर ही सिजेरियन विधि से महिला की डिलीवरी कराई जाती है, लेकिन मौजूदा समय में प्रसूता खुद सिजेरियन के लिए कहती है. ऐसे में दो पहलू हो सकते हैं या तो गर्भवती महिला दर्द बर्दाश्त नहीं करना चाहती हैं या फिर उन्हें सरकारी अस्पताल पर भरोसा नहीं है. अस्पताल में ही महिलाओं की डिलीवरी करवाते समय ही बहुत सारी गर्भवती महिलाओं से बातचीत की. उनसे जानने की कोशिश की कि आखिर किस लिए वह सिजेरियन के लिए कह रही हैं, क्योंकि सिजेरियन विधि से डिलीवरी कराने पर महिला का शरीर (फिगर) खराब होता है. उन्होंने बताया कि 87 गर्भवती महिलाओं से बातचीत की. अगस्त में झलकारी बाई महिला अस्पताल में कुल 117 सिजेरियन डिलीवरी हुईं, जबकि 92 नॉर्मल डिलीवरी कराई गई.
क्वीन मेरी अस्पताल केजीएमयू में सिजेरियन विधि द्वारा डिलीवरी अधिक कराई गई हैं, जबकि अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ व मीडिया पर्सन डॉ. रेखा सचान ने बताया कि हमारे अस्पताल में सिजेरियन विधि द्वारा अधिक डिलीवरी इसलिए होती है, क्योंकि राजधानी के जो छोटे महिला अस्पताल हैं वहां से के सीरियस केस रेफर होकर केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में आते हैं. यही वजह है कि सीरियस केस को हम सिजेरियन विधि द्वारा ही डिलीवरी करवाते हैं.
मार्च में हुईं सबसे अधिक सिजेरियन डिलीवरी
हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ रंजना खरे बताती हैं कि जनवरी से जून तक के आंकड़े अस्पताल ने जारी किए हैं. उन्होंने बातया कि हमारे यहां ऐसा होता है कि जब भी आंकड़े जारी होते हैं तो उन्हें बोर्ड पर लगा दिया जाता है. जनवरी से अगस्त तक के महीने की बात करें तो मार्च में 158 सिजेरियन डिलीवरी हुईं. इसके अलावा फरवरी में 125 और अप्रैल में 108 सिजेरियन डिलीवरी हुईं. नॉर्मल डिलीवरी अप्रैल में 99 सबसे अधिक हुई हैं. उसके बाद मई में 90 और जून में 79 डिलीवरी हुईं. 117 सिजेरियन डिलीवरी हुईं, जबकि 92 नॉर्मल डिलीवरी कराई गई.
क्वीन मेरी अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी अधिक
रेखा सचान बताती हैं कि अगर रोजाना के हिसाब से देखें तो करीब 200 गर्भवती महिलाएं ओपीडी में परामर्श के लिए आती हैं और रोजाना सात से आठ नॉर्मल डिलीवरी और 10 से अधिक सिजेरियन द्वारा डिलीवरी करवाई जाती हैं. आखिरी महीने जुलाई में अस्पताल में नॉर्मल 123 डिलीवरी हुईं थीं, जबकि सिजेरियन 187 डिलीवरी हुईं थीं. रेफर की वजह से अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी नॉर्मल डिलीवरी की तुलना में अधिक होती हैं.
अवंतीबाई अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी अधिक