लखनऊ:लखनऊ बरेली ट्रेन रूट पर शाहजहांपुर रेल खंड पर गुरुवार को नॉन इंटरलाकिंग के काम के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. जिसके चलते लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रेनों की रफ्तार तीन से चार घंटे तक थम गई. शाहजहांपुर-बरेली के बीच नॉन इंटरलाकिंग का काम होने के चलते से ट्रेनों को रोक दिया गया. इस दौरान लखनऊ मेल सहित सुबह आने वाली कई ट्रेनें तीन से चार घंटे देरी से चारबाग पहुंची. ट्रेनें देरी से चारबाग पहुंचने पर जहां यात्री भूख और प्यास से बेहाल रहे, वहीं, ट्रेनों के इंतजार में सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर भटकते रहे.
यात्री उस समय ज्यादा परेशान हुए जब उन्हें ट्रेनों के बारे में पूछताछ काउंटर पर जानकारी नहीं मिली. यात्रियों ने मदद एप पर इसकी भी शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, देरी से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली से आने वाली लखनऊ मेल, बरेली और शाहजहांपुर के बीच तीन घंटे लेट हो गई. यह ट्रेन सुबह 10:20 बजे लखनऊ पहुंची. इसी तरह नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट तीन घंटे की देरी से 10:25 बजे लखनऊ पहुंची. चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट सुबह 8:25 बजे की जगह दोपहर 1:17 बजे लखनऊ पहुची.
बेगमपुरा व नौचंदी छह घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची:वहीं, इसके अलावा योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस सवा चार घंटे, जनता एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, बेगमपुरा छह घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल पौने पांच घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ साढ़े तीन घंटे, दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस पौने पांच घंटे, पदमावत एक्सप्रेस पौने छह घंटे देरी से लखनऊ पहुंची.