लखनऊ:पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे ने जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ी संख्या में थानों में तैनात निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है. वहीं कई महत्वपूर्ण थानों में तैनात निरीक्षकों को पुलिस लाइन भेजा गया है. जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के तहत एक दर्जन से अधिक निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.
लखनऊ: दर्जनों दारोगा के तबादले, कई भेजे गए पुलिस लाइन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दर्जनों दारोगाओं के तबादले किए हैं. कई महत्वपूर्ण थानों में तैनात दारोगा पुलिस लाइन भी भेजे गये हैं.
दर्जनों प्रभारी निरीक्षकों के किए गए तबादले.
राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद निरीक्षक स्तर पर बड़ी संख्या मे ट्रांसफर किए गए हैं. जारी की गई लिस्ट के तहत जहां अपराध शाखा और पुलिस लाइन में तैनात अधिकारियों को थाने का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं कई प्रभारियों को पुलिस लाइन भी भेजा गया है.
दर्जनों प्रभारी निरीक्षकों के तबादले, मिली नई तैनाती
- आनंद कुमार शाही को प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर में तैनाती दी गई.
- राजीव द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक आलमबाग के पद पर तैनात किया गया.
- श्याम बाबू शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड बनाया गया.
- अमित कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक को पुलिस लाइन भेजा गया.
- क्षितिज त्रिपाठी अपराध शाखा को चिनहट में तैनाती दी गई.
- सचिन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक चिनहट पुलिस लाइन भेजे गए.
- संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज में तैनाती मिली.
- धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज को गोसाईगंज भेजा गया.
- धीरेंद्र कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कृष्णा नगर के पद पर तैनाती किए गए.
- तेज प्रकाश सिंह को प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम में तैनाती दी गई.
- मोहम्मद अशफाक प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम को पुलिस लाइन भेजा गया.
- राम सूरत सोनकर को प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर विस्तार में तैनाती मिली.
- प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर के पद पर तैनाती दी गई.