लखनऊ : साल 2019 के अंत में कोरोना वायरस की शुरुआत ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन जिंदगी अभी भी पटरी पर ढंग से नहीं आ पाई है. वहीं अब बर्ड फ्लू का वायरस अपने पैर पसार रहा है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
कम कीमत पर बेचना पड़ रहा अंडा
बताते चलें कि बर्ड फ्लू की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पोल्ट्री फॉर्म के बिजनेस पर पड़ा है. वायरस के कहर को देखते हुए चिकन व अंडे की डिमांड कम हो गई है, जिस वजह से पोल्ट्री फॉर्म के व्यापारियों को कम कीमत पर अंडे को बेचना पड़ रहा है. इस वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पहले कोरोना...अब बर्ड फ्लू ने तोड़ी कमर
ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ के निगोहा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करनपुर गांव पहुंची, जहां टीम ने पोल्ट्री फॉर्म के मैनेजर से बात की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पोल्ट्री फॉर्म के मैनेजर ने बताया कि कोरोना की वजह से पहले ही बिजनेस में काफी नुकसान हो रहा था. वहीं अब बर्ड फ्लू के आने के कारण अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. जो अंडा ₹5 से ऊपर की कीमत पर बिकता था, वह आज ₹5 से कम की कीमत पर बेचना पड़ रहा है. फॉर्म के मैनेजर ने बताया कि इन्वेस्टमेंट की रकम वही है, लेकिन उन्हें प्रॉफिट नहीं मिल पा रहा है.
...तो कब पटरी पर आएगी जिंदगी
कोरोना वायरस की वजह से पहले ही जिंदगी पटरी से उतर गई थी, वहीं अब बर्ड फ्लू नामक वायरस ने डर का माहौल बना रखा है, जिसकी वजह से पोल्ट्री फॉर्म के बिजनेस पर काफी खासा असर पड़ रहा है. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कब स्थितियां सामान्य होती हैं और जिंदगी पटरी पर आती है.