लखनऊ: डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा, दोस्त का बेटा ही निकला कातिल - lucknow latest news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए दोहरे हत्याकांड की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दोहरे हत्याकांड के खुलासे की सूचना मीडिया को दी.
डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा
लखनऊ:राजधानी स्थित थाना सहादतगंज क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लूट के इरादे से हुई इस हत्या में पुलिस ने लूटी हुई रकम, फॉरेन करेंसी और जेवर भी बरामद कर लिए हैं.
- लखनऊ में हुए दोहरे हत्याकांड की वारदात का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है.
- पुलिस ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दोहरे हत्याकांड के खुलासे की सूचना मीडिया को दी.
- एसएसपी लखनऊ ने बताया कि मृतक हिलाल अहमद के दोस्त महमूदुल हसन के पुत्र आकिब ने इस वारदात को अंजाम दिया.
- इस पूरी घटना में आकिब का दोस्त उस्मान उर्फ चपाती भी शामिल रहा.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- एसएसपी लखनऊ ने बताया कि सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध के स्केच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा है.
- लूटी हुई रकम में से 22 हज़ार रुपये और विदेशी मुद्रा के साथ कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं.
- डबल मर्डर के दोनों आरोपी 21 से 23 साल के बीच के हैं.
- एसपी पश्चिम और उनकी टीम को एसएसपी की ओर से ईनाम के तौर पर 25 हजार रुपये की धनराशि देने का एलान भी किया गया है.