उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ वासियों को ढीली करनी पड़ेगी जेब, देना पड़ सकता है दोगुना हाउस टैक्स - लखनऊ हाउस टैक्स ताजा खबर

लखनऊ वासियों पर अब हाउस टैक्स का बोझ दोगुना होने वाला है. नई दरें अगर लागू होती है तो हाउस टैक्स 2 गुना तक बढ़ सकता है. अगर गृहकर बढ़ाने का फैसला लागू हुआ तो शहर के छह लाख से ज्यादा करदाताओं पर इसका असर पड़ेगा.

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम

By

Published : Aug 16, 2021, 11:52 AM IST

लखनऊ:राजधानी में रहने वाले लोगों को नगर निगम एक बड़ा झटका देने वाला है. नगर निगम हाउस टैक्स की दरों को दोगुना करने की तैयारी में है, जिसके बाद लखनऊ वासियों की जेब का बोझ बढ़ने वाला है. एक पार्षद की तरफ से उठाए गए सवाल की आड़ में इस प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया. नई दरें अगर लागू होती है तो हाउस टैक्स 2 गुना तक बढ़ सकता है.

नई दरें अगर लागू हुई तो हाउस टैक्स 2 गुना तक बढ़ सकता है. हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. अगर गृहकर बढ़ाने का फैसला लागू किया जाता है तो शहर के छह लाख से ज्यादा करदाताओं व 3.50 लाख जल करदाताओं पर सीधा असर पड़ेगा. वर्तमान में हाउस टैक्स की अधिकतम दर 2.50 पैसे प्रति वर्ग मीटर है. नगर निगम की ओर से जो दर प्रस्तावित की गई है उसमें ज्यादातर वार्डों में हाउस टैक्स में 40 से 80 फीसद तक की वृद्धि हो सकती है. नई रेट लागू करने के लिए नए सिरे से मकानों का सर्वे कराना होगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ नगर निगम बनाएगा 70 लाख तक के फ्लैट, स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगी बुकिंग


लखनऊ नगर निगम के एक पार्षद की ओर से बीते दिनों हुई सदन की बैठक में हाउस टैक्स का मुद्दा उठाया गया था. अधिकारियों ने इसी की आड़ में इसे बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया. जानकारों की मानें तो हाउस टैक्स नगर निगम की आय का सबसे बड़ा साधन है.

यह है टैक्स की प्रस्तावित नई दरें

24 मीटर रोड पर मकान ( दर प्रति वर्ग फीट रुपए में)

मौजूदा दर प्रस्तावित दर
2.50 रुपए 4.00 रुपए
2.25 रुपए 3.75 रुपए
2 रुपए 3.50 रुपए
1.75 रुपए 3.25 रुपए
1.50 रुपए 3.00 रुपए

12 से 24 मीटर रोड पर मकान ( दर प्रति वर्ग फीट रुपए में)

मौजूदा दर प्रस्तावित दर
2.25 रुपए 3.75 रुपए
2.00 रुपए 3.50 रुपए
1.75 रुपए 3.25 रुपए
1.50 रुपए 3.00 रुपए
1.25 रुपए 2.75 रुपए


12 मीटर से कम चौड़े मार्ग पर मकान( दर प्रति वर्ग फीट रुपए में)

मौजूदा दर प्रस्तावित दर
2.00 रुपए 3.50 रुपए
1.75 रुपए 3.25 रुपए
1.50 रुपए 3.00 रुपए
1.25 रुपए 2.75 रुपए
1.00 रुपए 2.00 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details