उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पहुंची 3.5 लाख वैक्सीन की डोज, जल्द शुरू होगा पंजीकरण - उत्तर प्रदेश में 3.5 लाख वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में 3.5 लाख वैक्सीन की डोज पहुंच गई है. सोमवार से 11 और जनपदों में शुरू 18 साल से ऊपर लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. इसके लिए जल्द पोर्टल को पंजीकरण के लिए खोला जाएगा.

vaccine reached uttar pradesh
यूपी आईं 3.5 लाख वैक्सीन की डोज.

By

Published : May 8, 2021, 2:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का संकट खत्म हो गया है. 18-44 वर्ष तक के लिए बड़ी खेप 3.5 लाख वैक्सीन की डोज शनिवार को लखनऊ पहुंच गई है. इस बार युवाओं को-वैक्सीन के बजाय कोविशील्ड की डोज लगेगी. वहीं शनिवार देर रात या रविवार सुबह से पोर्टल पंजीकरण के लिए खोल दिया जाएगा.

वैक्सीन.

पांचवें चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सोमवार से विस्तार दिया जाएगा. इसमें नोएडा और राज्य के सभी नगर निगमों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. शनिवार देर रात या रविवार सुबह से लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे. इसमें अस्पताल व तारीख तय कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना अपडेट: यूपी में 7,310 कोरोना के नए मरीज, RT-PCR टेस्ट बढ़े

एयर इंडिया के विमान से पहुंची वैक्सीन
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई के मुताबिक, शनिवार दोपहर कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज आ गई है. मुंबई से एयर इंडिया के विमान से लखनऊ वैक्सीन लाई गई. इससे पहले को-वैक्सीन की एक लाख डोज आई थी. टीकाकरण अधिकारी लखनऊ डॉ एमके सिंह के मुताबिक, शनिवार रात या रविवार सुबह पंजीकरण पोर्टल खुल जाएगा.

इन जनपदों में 18 प्लस का चल रहा टीकाकरण
लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी ,गोरखपुर, मेरठ और बरेली में टीकाकरण चल रहा है. अब तक 1 करोड़ 34 लाख 30 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. अधिक संक्रमण दर वाले सात जिलों में 18-44 आयु वर्ग के 85 हजार 566 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. सोमवार से 11 और जिलों में 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा. सम्बंधित प्रभारी मंत्री-स्थानीय जनप्रतिनिधि किसी न किसी टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details