लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्नान एवं दान कर मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया. लोगों ने इस अवसर पर खिचड़ी दान की. साथ ही जगह-जगह खिचड़ी भोज के कार्यक्रम आयोजित किए गए. यहीं नहीं कार्यक्रम में कंबल का वितरण भी किया गया.
खिचड़ी दान की और सामुहिक खिचड़ी भोज
श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान कर खिचड़ी दान कर पुण्य लाभ लिया. लोगों ने मंदिरों में जाकर खिचड़ी दी. घरों में जाकर भी पंडित लोग खिचड़ी दान मांग रहे थे. इंदिरा नगर, बी- ब्लॉक पर सामुहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया.
कंबल का हुआ वितरण
लाजपत नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मंदिर जीर्णोद्धार पूजन कार्यक्रम किया. इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किया गया. कार्यक्रम में पार्षद अनुराग मिश्रा, सुनील धमेजा, रजनीश चोपड़ा, डीपी सिंह, प्रवीण गर्ग, सेक्टर संयोजक जय आनंद, डॉक्टर उमंग खन्ना व मंदिर समिति के पदाधिकारी सदस्य व भक्तजन उपस्थित रहे.
खिचड़ी, तिल दान की है महत्ता
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय बताते हैं कि जब इस दिन सूर्य भगवान धनु से मकर राशि में आते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहते हैं. आज से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं. गर्मी की शुरुआत मानी जाती है. मकर संक्रान्ति पर खिचड़ी, तिल, गुड़ और कंबल दान का विशेष महत्व है. वैसे कोई कुछ भी दान कर सकता है.