लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में आवारा और खूंखार कुत्तों के हमले से 7 साल के एक मासूम की मौत हो गई. वहीं, 5 साल की उसकी बहन बुरी तरह से जख्मी हो गई. वह केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. परिजनों ने क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और मेयर संयुक्ता भाटिया के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बच्चे की मौत पर परिजन हंगामा कर रहे हैं और दोषी कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. पीड़ित परिजनों से मिलने अभी तक नगर निगम का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा है. इसको लेकर परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी काफी नाराजगी है. परिजनों ने ठाकुरगंज कोतवाली का घेराव कर दोषियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा लिखे जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-नौकरी दिलाने का वादा करने वाला फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार