उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे कैरिज वर्कशॉप में आग लगने से दस्तावेज जलकर राख - आग लगने के रेलवे कैरिज वर्कशॉप के दस्तावेज हुए राख

राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे वर्कशाॅप में आग लगने के कारण दस्तावेज जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

रेलवे कैरिज वर्कशॉप में लगी आग.
रेलवे कैरिज वर्कशॉप में लगी आग.

By

Published : Jan 26, 2021, 2:04 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे के कैरिज वैगन वर्कशॉप के एकाउंट विभाग सोमवार को अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि एकाउंट विभाग में रखे सभी दस्तावेज जलकर राख हो गए. सूचना पर रेलवे मंडल कार्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं रेल प्रशासन के अधिकारी आग लगने के कारण और दस्तावेज जलने के मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.


गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले रेलवे के कैरिज वैगन वर्क शॉप के एकाउंट विभाग में आग लगने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. सोमवार सुबह अचानक एकाउंट (लेखा) विभाग में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेल कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पाया.

रेलवे के सूत्रों की मानें तो आग रेलकर्मियों के हीटर चलाने से हुई शार्ट सर्किट के कारण लगी है. बताया जाता है कि आग लगने के कारण एकाउंट विभाग में रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए. वहीं मामले में रेलवे प्रशासन के अधिकारी जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details