उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू - Health and Wellness Center in Lucknow

लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health and Wellness Center in Lucknow) को लिए डॉक्टरों के पद भरने की तैयारी कर ली गयी है. जल्दी ही पात्र डॉक्टरों को साक्षात्कार (Doctors recruitment in Lucknow) को लिए बुलाया जाएगा.

Lucknow Health and Wellness Center  doctors will be appointed  लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर  Health and Wellness Center in Lucknow  doctors recruitment in lucknow
Lucknow Health and Wellness Center doctors will be appointed लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर Health and Wellness Center in Lucknow doctors recruitment in lucknow

By

Published : Apr 19, 2023, 7:33 AM IST

लखनऊ:लखनऊ मेंहेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू करने के लिए खाली पड़े डॉक्टरों के पद भरने की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. साक्षात्कार को लिए डॉक्टरों को बुलाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने डीएम से संस्तुति मांगी है. वहां से मुहर लगते ही साक्षात्कार में चयनित न होने वाले डॉक्टरों को तैनात (Doctors recruitment in Lucknow) किया जाएगा.

लखनऊ में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू होने हैं. इसकी प्रक्रिया पिछले साल से चल रही है. दिसंबर माह में डॉक्टरों के इंटरव्यू हुए. दस दिन में रिजल्ट जारी करके तैनाती दिए जाने का आश्वासन मिला. करीब चार माह बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिणाम जारी किया. इस दौरान तमाम डॉक्टरों ने दूसरी जगह नौकरी ज्वाइन कर लिया. स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में करीब 84 डॉक्टरों को ज्वाइनिंग के लिए बुलाया. सीएमओ आफिस में अभी तक महज 44 डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है.

अब स्वास्थ्य विभाग ने साक्षात्कार में शामिल हुए 298 डॉक्टरों को बुलाने की तैयारी किया है. डीएम से इस मसले को लेकर अनुमति मांगी गई है. जिसके बाद साक्षात्कार में शामिल हुए डॉक्टरों को बुलाकर उनकी सेवाएं ली जाएंगी. सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, जो डॉक्टर नहीं आएंगे, उनकी जगह पर दूसरे डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा.

यूपी में कोरोना का खतरा बढ़ा: प्रदेश में लगातार कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी कोविड अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में मंगलवार को 821 संक्रमित मरीज मिले, वहीं 502 मरीज कोविड से ठीक हुए, जबकि सक्रिय केसों की संख्या 4008 पहुंच गई है. लगातार सक्रिय केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, हालांकि बीते सोमवार को मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई थी, लेकिन मंगलवार को दोगुनी रफ्तार से कोरोना के केस बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें- नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का निधन, कर्बला तालकटोरा में होंगे सुपुर्द ए खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details