लखनऊ : बेटे का इलाज कराने के लिए लखीमपुर से लखनऊ आया एक पिता डॉक्टरों द्वारा बेटे का इलाज न करने से परेशान होकर पास में बने एक टाॅवर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बेटे के इलाज कराने के आश्वासन पर पुलिस ने पिता को सकुशल टावर से नीचे उतारा. जिसके बाद पुलिस ने बेटे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी निवासी रजनीश मिश्रा अपने बेटे का इलाज करने के लिए लखनऊ आया हुआ था. जहां उसने अपने बेटे को एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. आरोप लगाते हुए उसने बताया कि कई दिनों से बेटे का इलाज चल रहा था, मगर उसके स्वास्थ्य में कोई बदलाव न देख पिता ने डॉक्टर से इलाज के लिए कहा, तभी डॉक्टर ने इलाज के लिए मना कर दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा. जिससे परेशान होकर पिता ठाकुरगंज स्थित सरफराजगंज के पास बने एक टावर पर चढ़ गया.