उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Health News : डॉक्टरों ने बेटे का इलाज करने से किया मना तो टावर पर चढ़ गया युवक - इंस्पेक्टर ठाकुरगंज लखनऊ

बेटे का इलाज कराने के लिए लखीमपुर से लखनऊ पहुंचा एक शख्स डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए टावर पर चढ़ गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर शख्स टावर से नीचे उतरा.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 11:12 AM IST

डॉक्टरों ने बेटे का इलाज करने से किया मना तो टावर पर चढ़ गया युवक.

लखनऊ : बेटे का इलाज कराने के लिए लखीमपुर से लखनऊ आया एक पिता डॉक्टरों द्वारा बेटे का इलाज न करने से परेशान होकर पास में बने एक टाॅवर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बेटे के इलाज कराने के आश्वासन पर पुलिस ने पिता को सकुशल टावर से नीचे उतारा. जिसके बाद पुलिस ने बेटे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी निवासी रजनीश मिश्रा अपने बेटे का इलाज करने के लिए लखनऊ आया हुआ था. जहां उसने अपने बेटे को एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. आरोप लगाते हुए उसने बताया कि कई दिनों से बेटे का इलाज चल रहा था, मगर उसके स्वास्थ्य में कोई बदलाव न देख पिता ने डॉक्टर से इलाज के लिए कहा, तभी डॉक्टर ने इलाज के लिए मना कर दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा. जिससे परेशान होकर पिता ठाकुरगंज स्थित सरफराजगंज के पास बने एक टावर पर चढ़ गया.

सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ में फूल गए और कई थानों की फोर्स व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक को बेटे का इलाज कराने का आश्वासन देते हुए बड़ी मान मनौव्वल के बाद उसको सकुशल नीचे उतारा और उसके बीमार बेटे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने बताया की अस्पताल में सही तरीके से इलाज न होने के चलते लखीमपुर से लखनऊ बेटे के इलाज के लिए आया एक युवक टावर पर चढ़ गया. जिसको कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया और उसके बेटे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें : बागपत: जिला अस्पताल में तीमारदारों ने किया हंगामा, पुलिस और डॉक्टरों के बीच हुई नोकझोंक

एंबुलेंस नहीं मिली तो शव को बाइक पर रख कर ले गए परिजन

Last Updated : Sep 8, 2023, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details