लखनऊ: बंगाल में हो रही डॉक्टरों के साथ अत्याचार के बाद देशभर में डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल का आगाज किया है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी के लोहिया संस्थान में भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान डॉक्टरों ने ओपीडी के बाहर बैठकर सर पर पट्टी बांधकर अपने साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई.
लखनऊ: लोहिया संस्थान में डॉक्टरों ने पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन - लोहिया संस्थान
राजधानी लखनऊ में लोहिया संस्थान में डॉक्टरों ने पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. यह पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की पिटाई के विरोध में हो रहे आंदोलन के समर्थन में हुआ. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि प्रदर्शन से किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है.
लोहिया संस्थान में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया.
क्या है पूरा मामला
- पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की पिटाई के विरोध में हो रहे आंदोलन के समर्थन में आईएमए ने रविवार को हड़ताल की घोषणा की थी.
- इसी कड़ी में लखनऊ के डॉक्टर हड़ताल पर हैं और पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि 'सिर फूटेगा तो एप्रोन हटेगा'.
- डॉक्टरों का कहना है कि उन पर अत्याचार बंद नहीं होगा तो इस प्रोफेशन से ही हट जाएंगे.
- एक्ट में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ मारपीट पर जो कानून बने हैं, उसे और मजबूत किए जाने चाहिए.
- डॉक्टरों ने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी मरीज को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है.