लखनऊ:प्रदेश में 10 पीएचसी और 18 सीएचसी ऐसे हैं, जिनकी बिल्डिंग बनकर तैयार है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं. इस वजह से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में साफ है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की सिर्फ बातें ही अभी तक सरकार और प्रशासन द्वारा की जा रही हैं.
लखनऊ: प्रदेश के 10 PHC और 18 CHC में जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती - uttar pradesh medical department
उत्तर प्रदेश के 10 पीएचसी और 18 सीएचसी ऐसे हैं, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं. इसकी वजह से प्रदेश भर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![लखनऊ: प्रदेश के 10 PHC और 18 CHC में जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3923661-thumbnail-3x2-image.jpg)
जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती.
जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती.
इस पर जब ईटीवी भारत ने लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.