लखनऊ:बलरामपुर अस्पताल में कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों को क्वारेंटाइन के लिए होटल नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी किया है. इस आदेश को लेकर डॉक्टर और कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है.
बलरामपुर अस्पताल में तैनात डॉक्टर और कर्मचारी नहीं होंगे होटल में क्वारेंटाइन
राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तैनात डॉक्टर और कर्मचारी को होटल में क्वारेंटाइन नहीं किया जाएगा. डॉक्टर और कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन के इस आदेश को लेकर काफी नाराजगी जाताई है.
आदेश में कहा गया है कि डॉक्टर और कर्मचारी घरों में क्वारेंटाइन रहें और रोस्टर के हिसाब से अपनी ड्यूटी निर्धारित जगह पर करें. अस्पताल प्रशासन के इस फरमान से कर्मचारियों में नाराजगी है. बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों, कर्मचारियों को जेमिनी कॉन्टिनेंटल और क्लार्क अवध में क्वारेंटाइन किया गया. जेमिनी कॉन्टिनेंटल में स्टाफ ने दो बार घटिया भोजन पर होटल की शिकायत आला अफसरों से की. शिकायत के बाद कुछ सुधार भी हुआ लेकिन अब इस पूरे मामले पर सीएमएस डॉ. गुप्ता ने आदेश जारी किया है की सभी लोग तत्काल प्रभाव से दोनों होटलों से चले आएं.
इस पूरे मामले पर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ही कर्मचारियों को खाली करने के लिए कहा गया है. वहीं एक तरफ इस पूरे मामले पर कर्मचारियों और डॉक्टरों का बलरामपुर अस्पताल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने बीते दिनों अस्पताल में मिल रहे घटिया भोजन की शिकायत की थी, जिसके बाद बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है.