लखनऊ:कोरोना वायरस से बचाव के लिए अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी कड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में यह मानवता के सिपाही बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं. राजधानी के सिविल अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध कुछ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. अस्पताल में डॉक्टर, नर्स संदिग्ध लोगों का इलाज कर रहे हैं. तो वहीं अस्पताल के सफाई कर्मचारी सेवा भाव से जुटे हुए हैं.
लॉकडाउन में मरीजों की सेवा में जी जान से जुटे डॉक्टर. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
इस संकट के समय अस्पताल में संदिग्ध मरीजों के वार्ड को साफ-सुथरा रखने की बड़ी चुनौती बनी हुई है. खास बात यह है कि यह सभी लोग (डॉक्टर, नर्स) पिछले कई दिनों से अपने परिवार से दूर रहकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इनके परिवार वालों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो. इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही डॉक्टर, नर्स को सुविधा देते हुए होटल में ठहराया गया है.
सुरक्षा का रखते हैं विशेष ध्यान
अस्पताल की नर्स विजय लक्ष्मी सिंह ने बताया कि वे अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर मरीजों का इलाज करती है. सैनिटाइजर से अपने आप को बार-बार क्लीन रखती हैं, जिससे इलाज करते समय किसी प्रकार के संक्रमण का शिकार न हो जाएं. नर्स विजयलक्ष्मी ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें, चेहरे पर मास्क लगाएं, घरों से बाहर न निकलें. चाहे मंदिर हो मस्जिद हो, धर्मशाला हो कहीं भी कुछ भी हो बिल्कुल ना जाएं.
कोरोना से जीतेंगे जंग
सफाई कर्मचारी आशीष कुमार ने बताया कि अस्पताल में जाने से पहले वे पूरी तरह से तैयार होते हैं. चेहरे पर मास्क लगाते हैं, ग्लव्स पहनते हैं. एप्रेन पहनते हैं और पूरी पीपीई किट पहनते हैं,जिससे किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई खेद न हो. प्रशासन की तरफ से उन्हे होटल दिया गया है. उनका कहना था, कि उन्हें उनके घरों से दूर रखा गया है, जिससे कोरोना संक्रमण के रोकथाम में मदद मिल सके. लोगों से अपील है कि कोरोना के रोकथाम के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देना पड़ेगा. अगर हमने इन सभी चीजों का ख्याल रखा तो हम जरुर कोरोना से जंग जीत जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: एडीसीपी ने दिव्यांगों के घर पहुंचाया राशन