लखनऊ: राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बीती रात अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध महिला मरीज को मृत घोषित कर बॉडी परिजनों को सौंप दी. इसके बाद परिजन जब महिला की बॉडी को लेकर घर पहुंचे दो देखा की उसकी सांसें चल रही हैं. जिसके बाद परिजनों ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब आलमबाग में महिला का अंतिम संस्कार किया गया.
ये है पूरा मामला?
लखनऊ के सारेनगर निवासी महिला सुखरानी गौतम की तीन दिन पहले तबीयत बिगड़नी शुरू हुई. पीड़िता का बेटा उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां दो दिन तक महिला को भर्ती नहीं किया गया. इस बीच महिला की कोरोना जांच करायी गयी. पीड़ित महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. फिर भी दो दिन तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. दो दिन बाद रविवार की सुबह महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन यहां उसका इलाज नहीं हो रहा था. तीमारदारों के कहने पर डॉक्टरों ने सिर्फ ग्लूकोस चढ़ाया.