लखनऊ : राजधानी के केजीएमयू के कलाम सेंटर में बुधवार की दोपहर में समय से पहले क्लास का दरवाजा खुलवाने पर भड़के एक चिकित्सक ने छात्र का कालर पकड़ उसे थप्पड़ जड़ दिया. ऐसे में सभी छात्र छात्राओं हंगामा करना शुरु कर दिया. बवाल होता देख डॉ. वहां से फरार हो गए, वहीं छात्रों ने मामले की शिकायत डीन से की है.
डॉक्टर और नर्सिंग के छात्रों के बीच मारपीट.