लखनऊ :राजधानी में डाक्टरों की दबंगई का वीडियो सामने आया है. किसी बात को लेकर करीब दर्जन भर डाक्टरों ने एक हॉस्पिटल के मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए लोगों को भी डॉक्टरों ने पीट दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद (incident captured in cctv) हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. ठाकुरगंज थाना अंतर्गत बालागंज के पास स्थित DNA मल्टी स्पेशलिस्ट कैंसर सेंटर के मैनेजर को दर्जन भर डॉक्टरों ने किसी बात को लेकर जमकर पिटाई कर दी. डाॅक्टरों ने बीच बचाव करने आए लोगों को भी नहीं बख्शा और उनकी भी जमकर लात घूंसे बरसाए. जानकारी के अनुसार DNA मल्टी स्पेशलिस्ट कैंसर सेंटर के मैनेजर की पिटाई करने वाले डाक्टरों में एरा हॉस्पिटल के डॉक्टर व एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर के नाम सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर डाक्टरों ने अस्पताल में घुस कर मैनेजर की पिटाई की है.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव (Inspector Thakurganj Vijay Kumar Yadav) ने बताया कि बालागंज स्थित कुछ डाक्टरों ने एक अस्पताल के डॉक्टर के मैनेजर रिजवान (Manager Rizwan) को जमकर मारा पीटा है. रिजवान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें एरा अस्पताल व एक डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल यूनीक अस्पातल के मालिक का नाम सामने आया है. फिलहाल दो नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.