लखनऊ:पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी चरम पर है. इस दौरान कुछ लोग दूसरों की सहायता कर रहे हैं तो कुछ सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में केजीएमयू के क्वीन मेरी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टरों ने भी मिलकर एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे कोरोना से लड़ने के प्रति जागरूकता फैला रही हैं. साथ ही यह भी बता रही हैं कि इस महामारी के दौरान भी चिकित्सीय सुविधाएं वह कैसे दे रही हैं.
क्वीन मेरी हॉस्पिटल द्वारा बनाए गए इस वीडियो की रूपरेखा तैयार कर इसे निर्देशित करने वाली डॉक्टर पुष्पलता शंखवार ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस इस वक्त एक वैश्विक महामारी है, जिसके बारे में तमाम तरह की बातें लोगों के जेहन में आ रही हैं. लॉकडाउन की वजह से लोग दिनभर घरों में रहते हैं और न्यूज पेपर से लेकर सोशल मीडिया तक इसी बात की चर्चा हो रही है.
उन्होंने बताया कि, 'भ्रम की वजह से लोग संशय की स्थिति में हैं कि उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं. ऐसे में मैंने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाए, जो उन्हें संशय से मुक्त करे और सकारात्मक सोच पहुंचाए. इसके अलावा मानसिक रूप से सशक्त होना भी बहुत जरूरी है. इस वीडियो के माध्यम से हमने यह भी समझाने की कोशिश की है कि इस महामारी के दौरान अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं और उनकी हर तरह से सहायता करने की भी कोशिश कर रहे हैं.