उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेल्थ केयर वर्कर्स का जज्बा दिखाने के लिए KGMU के इस विभाग ने बनाया शानदार वीडियो - डॉक्टर पुष्प लता शंखवार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीन मेरी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टरों ने मिलकर एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे को दिखाया गया है. वीडियो को डॉक्टर पुष्पलता शंखवार ने निर्देशित किया है.

queen mary hospital lucknow doctors video
क्वीन मेरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने तैयार किया वीडियो.

By

Published : May 11, 2020, 7:33 PM IST

लखनऊ:पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी चरम पर है. इस दौरान कुछ लोग दूसरों की सहायता कर रहे हैं तो कुछ सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में केजीएमयू के क्वीन मेरी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टरों ने भी मिलकर एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे कोरोना से लड़ने के प्रति जागरूकता फैला रही हैं. साथ ही यह भी बता रही हैं कि इस महामारी के दौरान भी चिकित्सीय सुविधाएं वह कैसे दे रही हैं.

क्वीन मेरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने तैयार किया वीडियो.

क्वीन मेरी हॉस्पिटल द्वारा बनाए गए इस वीडियो की रूपरेखा तैयार कर इसे निर्देशित करने वाली डॉक्टर पुष्पलता शंखवार ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस इस वक्त एक वैश्विक महामारी है, जिसके बारे में तमाम तरह की बातें लोगों के जेहन में आ रही हैं. लॉकडाउन की वजह से लोग दिनभर घरों में रहते हैं और न्यूज पेपर से लेकर सोशल मीडिया तक इसी बात की चर्चा हो रही है.

उन्होंने बताया कि, 'भ्रम की वजह से लोग संशय की स्थिति में हैं कि उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं. ऐसे में मैंने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाए, जो उन्हें संशय से मुक्त करे और सकारात्मक सोच पहुंचाए. इसके अलावा मानसिक रूप से सशक्त होना भी बहुत जरूरी है. इस वीडियो के माध्यम से हमने यह भी समझाने की कोशिश की है कि इस महामारी के दौरान अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं और उनकी हर तरह से सहायता करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

डॉ. शंखवार ने बताया,'कोरोना महामारी के दौरान हमने अस्पताल में कोविड-19 के रोगियों के लिए भी एक अलग जगह दी हुई है ताकि हम उनकी भी देखरेख कर सकें. हम प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से हैं. ऐसे में हमारे पास कई ऐसे मामले भी आते हैं, जो इमरजेंसी केस होते हैं. हम उन्हें भी लगातार देख रहे हैं और हमारे सभी डॉक्टर्स दिन रात काम कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच यह संदेश पहुंचना चाहिए की चिकित्सीय सेवाएं सभी के लिए मुहैया हो रही हैं.'

KGMU: दूसरों को बचाने में खुद की जिंदगी कोरोना से हार गए डॉक्टर

डॉक्टर शंखवार कहती हैं कि इस वीडियो को बनाने का उद्देश्य यही है कि लोग कोरोना वायरस की महामारी से डरे नहीं, बल्कि इसे समझें और एहतियात बरतने की कोशिश करें. क्वीन मेरी हॉस्पिटल का यह वीडियो तेजी से लोगों के पास पहुंच रहा है. लोग इसे देख रहे हैं और इससे काफी प्रभावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details