लखनऊ:यूपी के सरकारी अस्पतालों में प्रशासनिक पदों से डॉक्टरों को मुक्त करने पर सरकार मंथन कर रही है. इस पद पर अब एमबीए पास आउट रखे जाएंगे. ऐसे में डॉक्टरों में खलबली मच गई है, इसको लेकर टीम-9 निशाने पर आ गई है.
डॉक्टरों में आक्रोश
टीम-9 की मीटिंग में शनिवार को अस्पतालों के प्रशासनिक पदों पर एमबीए वालों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. दावा है कि इससे अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त हो जाएंगी. हर अस्पताल को अतिरिक्त डॉक्टर मिल जाएंगे. वर्तमान में स्वास्थ्य निदेशालय, जिला अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, सीएचसी, एनएचएम, मेडिकल कॉलेजों में करीब 1500 डॉक्टर प्रशासनिक पदों पर काबिज हैं. ऐसे में प्रशासनिक पदों पर एमबीए वालों की तैनाती को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश है.