लखनऊ: होली का त्योहार रंग, उल्लास और लोगों से मिलने-जुलने का एक बेहतरीन मौका होता है. इस मौके पर त्योहार की बधाई के साथ गिले-शिकवे भुलाने की भी अपील की जाती है. इसी के साथ ही रंगों के त्योहार में 'बुरा न मानो, होली है' के नाम पर मस्ती में पक्के रंगों और केमिकल युक्त गुलाल के साथ जब होली खेली जाती है तो उसका शरीर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है.
लखनऊ: रंग खेलने से पहले जरूर जानें ये बातें - रगों से इन्फेक्शन
राजधानी लखनऊ में रगों के त्योहार होली पर डॉक्टरों ने सलाह दी है कि रंगों से होली खेलते समय कुछ बातों का जरूर ध्याद दें, ताकि शरीर पर रंगों का बुरा प्रभाव न पड़े.
होली पर डॉक्टरों ने दी ये सलाह.
यदि पहले से तैयारियों की बात की जा रही है तो आंखों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. चश्मा हमेशा लगाए रहना चाहिए और शरीर पर पहले से ही तेल लगा लेना चाहिए, ताकि यदि पक्के रंग से होली खेलनी पड़े तो वह शरीर से जल्दी निकल सके.
-प्रोफेसर डॉ. नरसिंह वर्मा, केजीएमयू, फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट