उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीमारी से परेशान डॉक्टर की पत्नी ने खुद को मारी गोली, कहा- अब नहीं हो पाऊंगी ठीक

By

Published : Feb 28, 2022, 5:46 PM IST

लखनऊ में एक डॉक्टर की पत्नी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से परेशान थी. दो साल से वो डिप्रेशन में थीं और उनका इलाज चल रहा था. मृतका के पति लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं.

etv bharat
बीमारी से परेशान डॉक्टर की पत्नी ने खुद को मारी गोली

लखनऊ: राजधानी में डॉक्टर की पत्नी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक वह लंबे समय से मांसिक बीमारी से परेशान थी. दो साल से वो डिप्रेशन में थीं और उनका इलाज चल रहा था. मृतका के पति लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं.

इंदिरानगर थाना प्रभारी के मुताबिक इंदिरा नगर के सेक्टर 10 निवासी डॉ. समीर वर्मा की पत्नी अंजू (49) ने घर के अंदर ही खुद को गोली मार ली. उस दौरान डॉ. समीर वर्मा अस्पताल में थे. आत्महत्या करने से पहले पत्नी अंजू ने पति को कॉल कर कहा था कि अब मेरी बीमारी ठीक नहीं हो सकती, इसलिए जीना नहीं चाहती हूं.

अंजू ने जैसे ही उनसे बात करके फोन काटा वो हड़बड़ी में घर भागे. मगर उनके घर पहुंचने से पहले ही अंजू ने डॉ. समीर की लाइसेंसी रिवाल्वर अलमारी से निकाली और अपनी दाईं कनपटी पर गोली मार ली. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के समय समीर की मां, उनके 18 और 13 साल के दोनों बेटे घर पर मौजूद थे.



इससे पहले भी बीते शुक्रवार को लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बीमारी से तंग आकर एक 67 वर्षीय रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी अतिबल सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. अतिबल लंबे समय से रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान थे, जिससे तंग आकर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details